स्लग : राजभवन ने बीबीएमकेयू समेत राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को दिया है निर्देश
-अब सेंट्रलाइज्ड होगा कॉपियों का मूल्यांकन
-बीबीएमकेयू में निर्देश के अनुपालन की तैयारी शुरू
वरीय संवाददाता, धनबाद
राजभवन ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को परीक्षा समाप्त होने के 30 दिनों के भीतर रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया है. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने यह निर्देश हाल ही में कुलपतियों की बैठक में दिया था. बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) ने इस व्यवस्था को लागू करने की पहल शुरू कर दी है. परीक्षा विभाग के अनुसार, निर्देश का अनुपालन यूजी सत्र 2022-26 के सेमेस्टर छह की परीक्षा से किया जायेगा और 20 सितंबर तक परिणाम जारी कर दिये जायेंगे. राजभवन को शिकायत मिल रही थी कि विश्वविद्यालयों में परीक्षा के बाद परिणाम आने में काफी समय लगता है. विद्यार्थियों के भविष्य पर इसके नकारात्मक असर को देखते हुए राज्यपाल ने यह निर्णय लिया है. राजभवन ने यह भी निर्देश दिया है कि विश्वविद्यालय स्तर पर सभी परीक्षाओं के लिए सिर्फ एक सेंट्रलाइज्ड मूल्यांकन केंद्र बनाया जाये. बीबीएमकेयू ने इसे लागू करने की तैयारी कर ली है. आने वाली परीक्षाओं से यह व्यवस्था लागू होगी. फिलहाल यूजी परीक्षाओं को छोड़कर अन्य सभी परीक्षाओं का मूल्यांकन एक ही केंद्र पर होगा. यूजी के लिए सेंट्रलाइज्ड मूल्यांकन विवि परिसर में फर्निशिंग कार्य पूरा होने के बाद शुरू किया जाएगा.
यूजी छोड़ अन्य सभी परीक्षाएं विवि परिसर में :
परीक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि धनबाद और बोकारो में यूजी परीक्षाओं को छोड़कर अन्य सभी परीक्षाएं सिर्फ विश्वविद्यालय परिसर में कराई जायेंगी. इससे परीक्षा प्रबंधन बेहतर होगा और कॉपियों के मूल्यांकन में पारदर्शिता व तेजी आयेगी. विवि प्रशासन का दावा है कि इस नयी व्यवस्था से छात्रों को काफी राहत मिलेगी और परीक्षा प्रणाली अधिक व्यवस्थित होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

