Dhanbad News: 18 नवंबर तक आवेदन, दो चरण में जारी होगी मेरिट लिस्टDhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में एलएलबी (बैचलर ऑफ लॉ) सत्र 2025- 28 के पाठ्यक्रम में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसके लिए विश्वविद्यालय ने शनिवार को चांसलर पोर्टल पर आवेदन लिंक सक्रिय कर दिया. इच्छुक विद्यार्थी 18 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के बाद सभी अभ्यर्थियों को 20 नवंबर तक गूगल फॉर्म भी भरना अनिवार्य होगा.
23 नवंबर को जारी होगी मेरिट लिस्ट
एलएलबी में प्रवेश के लिए पहली मेरिट लिस्ट 23 नवंबर को जारी की जायेगी (तारीख अनुमानित रूप से संदर्भ अनुसार ली गयी). चयनित छात्र 24 से 29 नवंबर के बीच दस्तावेज सत्यापन करा नामांकन कर पायेंगे. दूसरी मेरिट लिस्ट दो दिसंबर को जारी होगी. इस सूची के विद्यार्थियों को 3 से 6 दिसंबर तक दस्तावेज सत्यापन और नामांकन अवसर मिलेगा. विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि एलएलबी कक्षाएं 1 दिसंबर से शुरू हो जायेंगी.
अभी 420 सीटों पर प्रवेश
यह नामांकन प्रक्रिया फिलहाल दो कॉलेजों के लिए शुरू किया गया है, जिसमें लॉ कॉलेज धनबाद : 240 सीट और आइएच खान लॉ कॉलेज, बोकारो : 180 सीट है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

