बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के अधीन आयोजित होने वाली चार इंटर कॉलेज खेल प्रतियोगिताओं को अचानक स्थगित कर दिया गया है. कारण के तौर पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने ‘अपरिहार्य’ बताया है, लेकिन अंदरखाने से फंड रिलीज नहीं करने की बात सामने आ रही है. आरएसपी कॉलेज में मंगलवार से शुरू होने वाली इंटर कॉलेज शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन होना था, लेकिन इसे अगले आदेश तक टाल दिया गया. इसी तरह कतरास कॉलेज में 18 अगस्त को भारोत्तोलन और 19 अगस्त को पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता प्रस्तावित थी. वहीं चास कॉलेज में 20 से 22 अगस्त के बीच इंटर कॉलेज फुटबॉल प्रतियोगिता होनी थी. इन सभी कार्यक्रमों पर अब अनिश्चितकाल के लिए विराम लग गया है.
खेल मद में हर विद्यार्थी से लिये जाते हैं सौ रुपये :
विश्वविद्यालय की ओर से जारी नोटिस में सिर्फ यह लिखा गया है कि ‘अपरिहार्य कारणों से प्रतियोगिताओं को अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है’. हालांकि, सूत्रों के अनुसार विवि प्रशासन ने अभी तक इन आयोजनों के लिए आवश्यक फंड कॉलेजों को नहीं भेजा है. पिछले शैक्षणिक सत्र में भी कई कॉलेजों ने खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी की थी, लेकिन उन्हें अब तक खर्च की प्रतिपूर्ति नहीं मिली. इस कारण कॉलेजों ने आर्थिक भार उठाने से साफ इंकार कर दिया है. बताते चलें कि विवि द्वारा प्रत्येक छात्र से हर 100 रुपये खेल मद में लिए जाते हैं. इस मद में विवि के पास करोड़ों रुपये जमा चुके हैं. ऐसे में खेलों के आयोजन के प्रति विवि प्रशासन का उदासीन रवैया समझ से परे है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

