Dhanbad News: धनबाद के चार अपराधियों ने ओडिशा के बैंक में की थी डकैती, दो गिरफ्तार
25 Jan, 2026 2:15 am
विज्ञापन

Dhanbad News: बैंक ऑफ महाराष्ट्र डाका कांड का उद्भेदन, ओडिशा पुलिस ने धनबाद पुलिस के साथ की छापेमारी
विज्ञापन
Dhanbad News: बैंक ऑफ महाराष्ट्र डाका कांड का उद्भेदन, ओडिशा पुलिस ने धनबाद पुलिस के साथ की छापेमारी
Dhanbad News: ओडिशा के क्योंझर जिले के बड़बिल स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में हुई सनसनीखेज डकैती के मामले का धनबाद और ओडिशा पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस कांड में शामिल धनबाद से जुड़े दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से बैंक से लूटा गया 288 ग्राम गला हुआ सोना, घटना में प्रयुक्त दो एसयूवी वाहन और चार एंड्रॉयड मोबाइल जब्त किये हैं. शनिवार को धनबाद में आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता में सिटी एसपी ऋतिक श्रीवास्तव और ओडिशा के क्योंझर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक प्रत्युष महापात्रा ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजा कुमार सिंह (27) और कुणाल राज वर्मा (33) के रूप में हुई है. पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि इस डाका कांड में कुल छह अपराधी शामिल थे, जिनमें से चार का सीधा संबंध धनबाद से है.19 जनवरी को हुई थी डकैती, बैंककर्मियों को बनाया गया था बंधक
ओडिशा के अपर पुलिस अधीक्षक प्रत्युष महापात्रा ने बताया, 19 जनवरी को बड़बिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंक ऑफ महाराष्ट्र में हथियार के बल पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस संबंध में बड़बिल थाना में कांड संख्या 29/26 दर्ज किया गया है. मामले में बीएनएस की धारा 310 (2) तथा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस के अनुसार बैंक खुलने के करीब एक घंटे बाद सभी अपराधी हथियारों से लैस होकर बैंक के भीतर घुसे. उन्होंने बैंककर्मियों के साथ मारपीट की और हथियार का भय दिखाकर शाखा प्रबंधक को बंधक बना लिया. इसके बाद अपराधी शाखा प्रबंधक को सेफ तक ले गये, जहां ताला तोड़कर उसमें रखा करीब पांच किलो सोना और लाखों रुपये नकद लूट लिये. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गये थे.अंतरराज्यीय कनेक्शन सामने आने पर बनी विशेष जांच टीम
डाका कांड की गंभीरता और अंतरराज्यीय कनेक्शन को देखते हुए क्योंझर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया. अनुसंधान के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे. तकनीकी साक्ष्यों और अन्य जानकारियों के आधार पर जांच की दिशा धनबाद की ओर मुड़ी. इसके बाद ओडिशा पुलिस ने धनबाद पुलिस से समन्वय स्थापित कर संयुक्त अभियान की रणनीति तैयार की. दोनों राज्यों की पुलिस टीमों ने आपसी तालमेल के साथ छापेमारी की योजना बनायी. संयुक्त पुलिस टीम ने धनबाद जिले के निरसा और सिंदरी थाना क्षेत्रों में एक साथ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने दोनों प्रमुख आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से बैंक से लूटा गया 288 ग्राम गला हुआ सोना बरामद किया. इसके अलावा डकैती की घटना में प्रयुक्त दो एसयूवी वाहन और चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी जब्त किये गये हैं.समन्वय से मिली सफलता
सिटी एसपी ऋतिक श्रीवास्तव ने कहा कि यह डाका कांड पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी, क्योंकि इसमें अंतरराज्यीय गिरोह शामिल था. इसके बावजूद त्वरित कार्रवाई, तकनीकी साक्ष्यों और बेहतर अंतरराज्यीय समन्वय के चलते कांड का सफल उद्भेदन किया गया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर लिया जायेगा और लूटा गया सोना व नकदी भी बरामद कर ली जायेगी.कौन हैं आरोपी
1. गिरफ्तार आरोपी राजा कुमार सिंह ने पूरे ऑपरेशन में चालक की भूमिका निभायी थी. राजा मूल रूप से बिहार के जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वर्तमान में वह धनबाद के चासनाला, पाथरडीह में रह रहा था. उसने वाहन की व्यवस्था की और ओडिशा जाने से लेकर डकैती के बाद सुरक्षित तरीके से धनबाद लौटने तक वाहन चलाने की जिम्मेदारी संभाली.2. आरोपी कुणाल राज वर्मा, पिता मुन्ना प्रसाद वर्मा, धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत पांड्रा गांव का निवासी है. पुलिस के अनुसार, कुणाल राज वर्मा निरसा क्षेत्र में ज्वेलरी दुकान का संचालन करता है. उसने डकैती के बाद लूटे गये सोने को खपाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. पुलिस ने उसके पास से गला हुआ 288 ग्राम सोना बरामद किया है.
धनबाद तक कैसे पहुंची पुलिस
डकैती में इस्तेमाल स्कॉर्पियो के जरिये ओडिशा पुलिस धनबाद में रहने वाले अपराधियों तक पहुंची. पुलिस के अनुसार, घटना के बाद जांच के क्रम में पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास का सीसीटीवी कैमरा खंगाला. इससे पुलिस को स्कॉर्पियो का सुराग मिला. सीसीटीवी कैमरे की जांच में पुलिस को इस बात की भी जानकारी हुई कि ड्राइवर राजा कुमार व डकैती कांड में शामिल अन्य आरोपी वारदात को अंजाम देने से कुछ दिन पहले से लगातार इलाके और बैंक की रेकी कर रहे थे. पुलिस ने मोबाइल कॉल के जरिये भी इसकी तस्दीक की. जांच के दौरान पुलिस को इस बात का भी पता चला कि निरसा में स्थित ज्वेलरी दुकान के संचालक के भाई ने घटना से ठीक पहले इसमें शामिल आरोपी से मोबाइल से बात की थी.कहां गया करोड़ों का सोना और नकदी
पुलिस को केवल 288 ग्राम सोना ही मिल पाया है, जो लूटे गये कुल सोने का एक छोटा हिस्सा है. अपराधियों ने बैंक से करीब पांच किलो सोना और लाखों रुपये नकद लूटे थे. अभी करोड़ों रुपये मूल्य का सोना और नकदी बरामद किया जाना बाकी है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर शेष लूट का माल और फरार आरोपियों तक जल्द पहुंचने की उम्मीद है.चार आरोपी फरार, दो का संबंध धनबाद से
सिटी एसपी ऋतिक श्रीवास्तव ने बताया कि इस डाका कांड में शामिल चार आरोपी अब भी फरार हैं. इनमें से दो का संबंध धनबाद से है, जबकि दो अन्य आरोपी दूसरे राज्यों के रहने वाले हैं. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बिहार के विभिन्न इलाकों में लगातार छापेमारी की जा रही है. –डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




