Dhanbad News : बलियापुर थाना क्षेत्र के खरिकाबाद गांव से चेन्नई मजदूरी करने गये 45 वर्षीय मुन्नीलाल किस्कू की मौत चेन्नई स्थित आबड़ी रेलवे स्टेशन में एक दुर्घटना में हो गयी है. वह 31 मार्च को कहीं जाने के लिए ट्रेन के इंतजार में खड़ा था, उसी दौरान वह प्लेटफार्म से नीचे रेल पटरी पर गिर गया और बुरी तरह घायल हो गया. लोग उसे चेन्नई स्थित केएमसी मेडिकल हॉस्पिटल ले गये, जहां दूसरे दिन एक अप्रैल को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. तब से उनका शव केएमसी अस्पताल के मर्चरी में रखा हुआ है. पांच दिन बाद शनिवार को इसकी सूचना उनके घर वालों को हुई. मृतक की पत्नी भी बलियापुर स्थित एक हार्डकोक भट्ठा में मजदूरी करती है. मुनीलाल तीन सप्ताह पूर्व दुधिया निवासी जितेन मल्लिक के साथ मजदूरी करने चेन्नई गया था. मृतक के परिवार में उनकी पत्नी सोनामनी देवी, 15 वर्षीय पुत्री अनिता कुमारी एवं पांच वर्षीय पुत्र करण कुमार किस्कू है. जनप्रतिनिधि शव चेन्नई से बलियापुर लाने की प्रक्रिया में जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है