Dhanbad News: बाघमारा पुलिस ने एकीकृत ब्लॉक दो ओसीपी के दामोदा जमुनिया नदी पुल के पास गुरुवार को छापेमारी कर 20 टन अवैध कोयला जब्त किया है. छापेमारी में बीसीसीएल अधिकारी व सीआइएसएफ जवान भी शामिल थे. पुलिस टीम ने अवैध मुहाने की डोजरिंग करा दी. पुलिस टीम के पहुंचते ही अवैध कोयला कारोबार करने वाले फरार हो गये. जब्त कोयले को हाइवा में लोड कर थाना ले जाया गया. बाघमारा थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी की गयी. इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मौके पर सीआइएसएफ के अधिकारी रमेश कुमार, अनि राजेश कुमार, सिक्यूरिटी नोडल इंचार्ज राजीव रंजन आदि थे.
महुदा पुलिस ने कोयला लदा ट्रक पकड़ा, जांच के बाद छोड़ा
महुदा थाना क्षेत्र के जमुनिया पुल के समीप स्थित चेकपोस्ट में गुरुवार को पुलिस ने कोयला लदा एक ट्रक को पकड़ लिया. घंटों पूछताछ के बाद छोड़ दिया. ट्रक संख्या जेएच 09क्यू-5938 दुगदा से बोकारो की ओर जा रहा था, ज्योंही जमुनिया पुल चकपोस्ट पहुंचा, महुदा पुलिस ने उसे अपने कब्जे मे ले लिया. वहां से ट्रक को ग्राम रक्षा दल की निगरानी में तेलमच्चो चेकपोस्ट लाया गया. घंटों खड़ा रखने के बाद पोड़ा कोयला बताकर छोड़ दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है