Dhanbad News: गोविंदपुर के लाल बंगला स्थित गणिनाथ आश्रम में अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य हलवाई सभा धनबाद जिला कमेटी व संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ सेवाश्रम ट्रस्ट ने शनिवार को बाबा गणिनाथ की 73वीं जयंती धूमधाम से मनायी. मुख्य अतिथि सांसद ढुलू महतो व विधायक राज सिन्हा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मद्धेशिया समाज का जिला प्रमुख सह ट्रस्ट के महामंत्री अखिलेश कुमार गुप्ता व मद्धेशिया समाज के जिला अध्यक्ष परमानंद प्रसाद ने ध्वजारोहण किया. स्व. रामदुलारी देवी व स्व. रामदेव साह की प्रतिमा का अनावरण उनके पुत्रों ने किया. सांसद ढुलू महतो ने लाल बंगला के विकास के लिए सांसद मद से 20 लाख रुपये देने की घोषणा की. वहीं विधायक राज सिन्हा ने दो महिला शौचालय निर्माण कराने का भरोसा दिया. इस दौरान गणिनाथ आश्रम के मुख्य द्वार का नाम स्व. रामदुलारी देवी के नाम पर रखा गया और उद्घाटन किया गया. इससे पूर्व शोभायात्रा, महिला सम्मेलन के अलावा बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में परमानंद प्रसाद, दिलीप गुप्ता, मनोज गुप्ता, उमेश शाह, प्रेम प्रकाश गुप्ता, गीता देवी, लक्ष्मी देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

