Dhanbad News : दरिदा पंचायत की पोचरी बस्ती में मंगलवार को बुजुर्गों के अधिकारों पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में गांव के वृद्धजनों को उनके विधिक एवं सामाजिक अधिकारों की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में वृद्धा पेंशन, आवास योजना, चिकित्सा सहायता सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं की पात्रता और आवेदन प्रक्रिया समझायी गयी. साथ ही, बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टोल-फ्री हेल्पलाइन 15100 पर कोई भी वृद्ध या नागरिक निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकता है. शिविर में पीएलवी दिनेश कुमार महतो, विवेकानंद मिश्रा, राजू कुमार साव, दीपक तिवारी, विजय मोदक, मानू यादव एवं दिवाकर गोप उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

