Dhanbad News : जोड़ापोखर पुलिस ने डिगवाडीह गणेश पूजा मैदान के समीप शुक्रवार को लोहा लदा ऑटो (जेएच 02 बीएच 1970) को जब्त किया है. ऑटो में करीब एक टन लोहा का पाइप लदा है. बताया जाता है कि पुलिस टीम पूर्वाह्न 11 बजे डिगवाडीह की ओर जा रही थी. इसी दौरान लोहा लदा ऑटो को झरिया की ओर जाते देखा. पुलिस को देखते ही ऑटो चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. जांच के क्रम में ऑटो में लदा लोहा अवैध पाया गया. इसके बाद पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया. पुलिस ने बताया कि लोहा बनियाहीर, झरिया के गोदाम में ले जाया जा रहा था. पुलिस गिरोह में संलिप्त लोगों को बारे में जांच पड़ताल कर रही है. इस संबंध में जोड़ापोखर थानेदार राजेश प्रकाश सिन्हा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है