Dhanbad News: झरिया के भौंरा ओपी क्षेत्र के भौंरा नीचे 19 नंबर निवासी ऑटो चालक संदीप कुमार की पत्नी प्रियंका देवी (40) रविवार की दोपहर में अपने घर में पंखे के एंगल में मोफलर के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय उसका पति ऑटो चलाने गया था. घर में सिर्फ उसके दो छोटे बच्चे थे. बच्चों ने अपनी मां को फंदे से लटका देखा, तो शोर मचाया. बच्चों की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और प्रियंका को फंदे से उतार कर भौंरा क्षेत्रीय अस्पताल लेकर जा रहे थे. रास्ते में उसकी मौत हो गयी.
10 साल पहले हुई थी शादी
प्रियंका का विवाह 10 साल पहले संदीप कुमार से हुआ था. घटना की सूचना पाकर संदीप अपने गर पहुंचा. उसने बताया कि उसकी पत्नी की मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं था. दो साल से वह परेशान रहती थी. मृतका का सात साल का एक पुत्र (7) तथा पांच साल की एक पुत्री है. इधर, सूचना मिलने के बाद भौंरा पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गयी है. हालांकि मृतका के पति व लोगों ने पुलिस से मृतका के मायका वालों के आने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजने का आग्रह किया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर फिलहाल उसके घर में ही रखवा दिया है. परिजनों के आने के बाद सोमवार को शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा. घटना के बाद से मृतका के पति व बच्चों का बुरा हाल है.
पुलिस कर रही है जांच : ओपी प्रभारी
इस संबंध में भौंरा ओपी प्रभारी सुमन सौरभ ने बताया कि अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सोमवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

