Dhanbad News : बलियापुर थानांतर्गत रांगामाटी सबस्टेशन के निकट सोमवार को हाइड्रा और ट्रेलर से लोहे के बिजली का पोल चोरी करने का प्रयास कर रहे अंतरप्रांतीय गिरोह के दो सदस्यों को रांगामाटी के लोगों ने पकड़कर बलियापुर पुलिस को सौंप दिया. पकडे गये लोगों में हाइड्रा चालक नूर मोहम्मद बरवाअड्डा का और ट्रेलर चालक नईम खान बोकारो का रहने वाला है. चोरों का सरगना भागने में सफल रहा. छानबीन के दौरान रेल पोल के वास्तविक मालिक के सुपरवाइजर राजमन यादव को बुलवाया गया. राजमन यादव ने बताया कि सारे रेल पोल एवीएस इंफ्रा कंपनी के हैं. सिंदरी शहर में नये पोल लगाने के लिए लाया गया था. चालीस से ज्यादा पोल थे. बलियापुर थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी में प्रयुक्त होने वाले हाइड्रा और ट्रेलर को जब्त कगिया जायेगा. दोनों गिरफ्तार चालकों को जेल भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

