व्यवसायियों को धमकी देने के अलावा कई कांडों में वांछित हैं तीनोंDhanbad News: बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर से तीन युवकों को एटीएस द्वारा तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम वासेपुर में छापेमारी के दौरान तीन युवकों को पकड़ा गया. तीनों गैंगस्टर प्रिंस खान गिरोह के लिए काम करता है. यहां कई व्यवसायियों को धमकी देने के मामलों के अलावा कई अन्य कांडों में वांछित हैं. बताया जाता है कि इन लोगों पर एटीएस टीम कई माह से नजर बनाये हुए थी. आज उन लोगों को हिरासत में लिया गया है और धनबाद के किसी थाना में रख कर पूछताछ की जा रही है. सनद हो कि गैंगस्टर प्रिंस खान धनबाद से दुबई फरार होने के बाद लगातार यहां के लोगों को फोन पर धमकी दे कर रंगदारी मांग रहा है. कई कांडों को अंजाम दे चुका है. पुलिस भी लगातार सघन छापामारी अभियान चला कर प्रिंस के कई गुर्गों को गिरफ्तार की है. इसमें रंगदारी वसूलने वाले कई शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

