Dhanbad News : मेट कोक एसोसिएशन ने केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की. मंत्री ने दिल्ली में एसोसिएशन के साथ बैठक भी की. आइएम कॉम के सदस्य कतरास के उद्योगपति नरेश शर्मा ने बताया कि मंत्री को वर्तमान कारोबार की स्थिति और मुद्दों से उन्हें अवगत कराया गया. घरेलू मेट कोक उद्योग को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. मंत्री ने मुद्दों को स्वीकार करते हुए आश्वासन दिया कि मेट कोक को पुनर्जीवित करने और बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. मंत्री के आश्वासन पर प्रतिनिधिमंडल संतुष्ट नजर आया. सदस्यों ने कहा कि मेट कोक उद्योग के पुनर्जीवित करने के लिए सरकार को पहल करनी होगी, वरना यह उद्योग बंद हो जायेगा और हजारों लोग बेरोजगार हो जायेंगे. बैठक में अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, आसीम अग्रवाल, नवीन सिन्हा, एसएस भाटिया, हितेश अग्रवाल, ओम जालान, राज अग्रवाल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

