Dhanbad News : विधायक अरूप चटर्जी ने मंगलवार को रांची में क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त से मिलकर कालूबथान में संचालित बंद हैरी रिफैक्ट्री के मजदूरों का पीएफ व पेंशन भुगतान की मांग की. उन्होंने कहा कि धनबाद जिले के निरसा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कालूबथान स्थित हैरी रिफैक्ट्री 1992 से बंद है, लेकिन अभी तक फैक्ट्री में कार्यरत मजदूरों को भविष्यनिधि (पीएफ) और पेंशन की राशि नहीं मिल पायी है. विधायक ने रीजनल पीएफ कमिश्नर से कहा कि फैक्ट्री बंद होने के बावजूद मजदूरों की मेहनत की कमाई नहीं मिल पाने से उनका जीवनयापन कठिन हो गया है. उन्होंने अधिकारियों से इस राशि का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की है. इस पर कमिश्नर ने कहा कि मजदूरों के हक की राशि दिलाने के लिए उनके स्तर से पहल की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

