धनबाद.
जिला तीरंदाजी संघ खेल दिवस पर 29 अगस्त को जिला, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धनबाद का नाम रोशन करने वाले 22 खिलाड़ियों को सम्मानित करेगा. यह सम्मान समारोह दोपहर तीन बजे से यूनियन क्लब धनबाद में आयोजित होगा. यह जानकारी मंगलवार को गांधी सेवा सदन में प्रेस वार्ता कर संघ के अध्यक्ष विजय कुमार झा ने दी.ये खिलाड़ी होंगे सम्मानित
सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में एथलेटिक्स से मोतीलाल महतो व तनु कुमारी, कैरम से सिद्धार्थ चौधरी, फुटबॉल से तन्मय दास, संगीता कुमारी व पिहू शर्मा, बैडमिंटन से सुजल रक्षित, रोलर स्केटिंग से रुद्रांश शर्मा और नैना बरनवाल, तीरंदाजी से नमिता कुमारी टुडू, अपूर्व राय, सोनाक्षी कुमारी व सुभाेजित मोदक शामिल हैं. वहीं वॉलीबॉल के जोगिंदर प्रसाद सिंह, कबड्डी के नमिता कुमारी और राहुल कुमार, शूटिंग के राजेंद्र सिंह व विधि, क्रिकेट के आनंदिता किशोर, भारोत्तोलन के मो शकरुद्दीन भी शामिल हैं. प्रेस वार्ता में महासचिव जुबैर आलम, उपाध्यक्ष तारकनाथ दास, आर उदय सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

