धनबाद.
आइआइटी आइएसएम धनबाद के टेक्नोलॉजी एक्सीलेंस सेंटर इन माइनिंग (टेक्समिन) ने पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप के 20 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. यह फेलोशिप अधिकतम तीन साल के लिए है. इसमें प्रारंभिक अवधि एक वर्ष की होगी और प्रदर्शन मूल्यांकन समिति (पीएसी) की संतोषजनक समीक्षा के आधार पर इसे वार्षिक रूप से बढ़ाया जा सकता है. आवेदन साइबर फिजिकल सिस्टम (सीपीएस) के माइनिंग, खनिज और संबंधित क्षेत्रों में उपयोग पर केंद्रित होने चाहिए. चयनित फेलो को संस्थान के नियमित फैकल्टी सदस्यों के साथ जोड़ा जाएगा, जो उनके मेंटर के रूप में कार्य करेंगे.योग्यता और पात्रता :
पीएचडी धारक (अधिकतम पांच वर्ष पहले पीएचडी पूरी की हो), इसके साथ ही प्रतिष्ठित जर्नल्स में कम से कम दो प्रकाशित शोधपत्र.
अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष (सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार छूट संभव). उम्मीदवार 31 जनवरी 2025 तक ईमेल के माध्यम से आवेदन कर सकते है. चयनित उम्मीदवारों का साक्षात्कार ऑनलाइन/ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा.टेक्समिन में सीटीओ के पद के लिए आवेदन आमंत्रितआइआइटी आइएसएम के टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब (टेक्समिन) के मुख्य तकनीकी अधिकारी (सीटीओ) के पद के लिए आवेदन मांगे गये हैं. यह पद दो वर्षों की प्रारंभिक अवधि के लिए है. इसे प्रदर्शन के आधार पर बढ़ाया जा सकता है. सीटीओ का कार्य टेक्नोलॉजी विकास, स्टार्टअप्स के मूल्यांकन और विभिन्न टेक्नोलॉजिकल परियोजनाओं में सहयोग देना होगा. आवेदन और अन्य विवरण टेक्समिन के अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. आवेदन देने की अंतिम तिथि चार फरवरी 2025 है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है