धनबाद.
एसएसपी प्रभात कुमार के दिशा-निर्देश पर रविवार शाम से देर रात तक धनबाद जिले में व्यापक एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया. जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ की गई इस कार्रवाई में पुलिस की टीमों ने मुख्य चौक-चौराहों, बाजार क्षेत्रों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, नेशनल हाईवे और सभी प्रमुख क्षेत्रों के आसपास संवेदनशील व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सघन जांच की गयी. अभियान में जिले के सभी थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी और विशेष पुलिस टीम शामिल रही.लगातार भ्रमणशील रहे अधिकारी, की अभियान की समीक्षा
डीएसपी और एसडीपीओ स्तर के अधिकारी लगातार भ्रमणशील रहते हुए अभियान की प्रगति और प्रभाव की समीक्षा करते रहे. अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट वाले वाहन, फर्जी या संशोधित नंबर से चल रहे वाहन, बिना दस्तावेज वाले वाहन तथा नशे में वाहन चलाने वाले चालकों पर विशेष नजर रखी गयी. ऐसे मामलों में कई वाहनों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

