Dhanbad News : डी-नोबिली स्कूल भूली में शनिवार को दशम वार्षिक खेलकूद संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि भुवनेश्वर के रेक्टर फादर जार्ज फर्नांडीस एसजे, विशिष्ट अतिथि स्कूल के रेक्टर फादर के एम जोसेफ, डी-नोबिली समूह के निदेशक फादर पी फर्नांडीस ने ध्वाजारोहण व मशाल जलाकर खेलकूद की शुरुआत की. खेलकूद में छात्र, छात्राओं की दौड, योग प्रदर्शन, छोटे बच्चों का सामूहिक नृत्य आदि का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में वर्ग 1 से लेकर 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में ओवरऑल अरूपे ग्रुप चैंपियन रहा, जबकि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जेवियर, द्वितीय स्थान पर ब्रिटो, तृतीय स्थान लोयला रहा. इस दौरान अतिथियों ने विजेता तथा उत्कृष्ट स्थान लाने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी तथा मेडल पहनाकर हौसला को बढ़ाया. उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता के आयोजन से छात्र, छात्राओं का मनोबल बढ़ता है तथा शारीरिक और मानसिक दक्षता बढ़ती है. प्रतियोगिता में प्राचार्य नाएला हसन, को- ऑर्डिनेटर मनीषा, मौसमी दास की देखरेख में किया गया. प्रतियोगिता के अंत में झंडा उतारकर खेल को समापन किया गया. प्रतियोगिता में काफी संख्या में अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

