मेंटेनेंस को लेकर जेबीवीएनएल द्वारा रविवार की दोपहर के 12 बजे से लेकर शाम के चार बजे तक बिजली काटौती की घोषणा की गयी थी. तय समय पर दोपहर 12 बजे सरायढेला के एसएनएमएमसीएच परिसर से निकलने वाले बिग बाजार फीडर की बिजली सप्लाई बंद कर दी गयी. जेबीवीएनएल के अधिकारियों की देखरेख में सबस्टेशन से निकलने वाले बिग बाजार फीडर से जुड़े बिजली के तार समेत अन्य उपकरणों को बदलने का कार्य शुरू किया गया. पूर्व में किए गए घोषणा के अनुसार शाम के चार बजे के बजाए सात बजे के बाद बिग बाजार फीडर से बिजली आपूर्ति शुरू की गयी. इस दौरान नीलांचल कॉलोनी, बिग बाजार, कोलाकुसमा, गोल बिल्डिंग, चाणक्य नगर, शक्ति विहार कॉलोनी सेक्टर वन व टू, आयुष विहार कॉलोनी समेत अन्य इलाकों के उपभोक्ताओं को गंभीर बिजली संकट का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

