Dhanbad News : दुर्गा पूजा पर बिजली संकट से जूझ रहे बलियापुर के उपभोक्ताओं का सोमवार को गुस्सा फूट पड़ा. सैकड़ों की संख्या में उपभोक्ता बलियापुर बाजार चौक पहुंच कर बिजली विभाग के विरुद्ध नारेबाजी की और डीवीसी का पुतला दहन किया. इसके पूर्व बलियापुर बाजार चौक पर उपभोक्ताओं की बैठक अनवर अली खान की अध्यक्षता हुई, बैठक में बिजली आपूर्ति में जल्द सुधार नहीं किये जाने पर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया. मौके पर मुखिया गणेश महतो, बेंगू ठाकुर, अनवर अली खान, मुश्ताक आलम, स्वपन कुमार महतो, शैलेन मंडल, देवब्रत मुखर्जी, गिरधारी अग्रवाल, शंकर रविदास, विश्वजीत मुखर्जी, जाहिद अंसारी, आशीष कर, देवाशीष पांडेय, हकीमुद्दीन अंसारी, इसराइल अंसारी, सोनू कुमार, अशोक कुमार, प्रदीप साव, शंकर रविदास, जाहिद अंसारी, आशीष कर, गोलक बिहारी गोराईं, मनोज मित्तल, ईदू अंसारी, इसतमुल, आजाद, चंचल, चितरंजन महतो समेत बलियापुर बाजार समिति एवं लायंस क्लब के सदस्यों के अलावा काफी संख्या में विद्युत उपभोक्ता मौजूद थे.
प्रतिनिधिमंडल एसडीओ से मिला
: बिजली उपभोक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल विद्युत विभाग के एसडीओ से मिलकर ज्ञापन सौंपा. विभाग ने 48 घंटे के बाद विद्युत आपूर्ति में सुधार करने का आश्वासन दिया.सुरूंगा में भी नारेबाजी
: दूसरी ओर सुरूंगा गांव में भी आक्रोशित लोगों ने प्रमुख प्रतिनिधि विजय रजक व मुखिया विजय कालिंदी के नेतृत्व में नारेबाजी की और बिजली दुरुस्त करने की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

