Dhanbad News: डीसी ऑफिस के सामने शुक्रवार की रात एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सुधीर यादव (42) नामक व्यक्ति की मौत हो गयी. फल विक्रेता सुधीर यादव बिहार के जमुई का रहनेवाला है. कृषि बाजार के पास किराया के मकान में वह मोटिया मजदूरों के साथ रहता था. मेमको मोड़ के पास ठेला पर तरबूज बेचकर अपने घर कृषि बाजार लौट रहा था. उसके तीन भाई भी कृषि बाजार में ही रहते हैं. उसकी पांच बेटी एक बेटा है. पत्नी बच्चाें के साथ जमुई में रहती है. घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया.
कैसे हुई घटना
तेज रफ्तार वाहन ने उसे पीछे से जोरदार धक्का मार दिया. ठेला सहित उसे घसीटते हुए लगभग 45 फीट दूर ले गया. घटना में ठेला टूट गया और उसमें रखा फल सड़क पर बिखर गया. सुधीर यादव के दोनों पैर पर वाहन का चक्का चढ़ गया था. एसएनएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स के अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल ने घायल सुधीर यादव को उठा कर अपने वाहन से एसएनएमएमसीएच लेकर गये थे. वहां अत्यधिक रक्तस्राव से उसकी मौत हो गयी. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इधर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक काले रंग का एसयूवी वाहन काफी तेज गति व लापरवाही से गाडी चलाते हुए बरवाअड्डा की ओर आ रहा था. वाहन में तीन, चार युवक थे. उसी वाहन से दुर्घटना हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

