Dhanbad News : इसीएल मुगमा क्षेत्र की खुदिया कोलियरी में जमसं का सह मिलन समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया. उसमें बीएमएस सहित अन्य यूनियन छोड़कर दर्जनों मजदूरों ने जमसं की सदस्यता ग्रहण की. जेबीसीसीआइ सदस्य सिद्धार्थ गौतम ने सभी का स्वागत किया. क्षेत्रीय अध्यक्ष कमल बनर्जी एवं सचिव मनोज सिंह के नेतृत्व में श्री गौतम का स्वागत किया गया. समारोह में सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि सूर्यदेव सिंह के परिवार का दरवाजा कोयलांचल के किसान-मजदूरों के लिए बराबर खुला रहता है. इस दौरान पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि मुगमा क्षेत्र में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ जमसं सदैव लड़ाई लड़ता रहा है और आगे भी लड़ेगा. किसी भी कोलियरी में मजदूरों का शोषण नहीं होने देंगे. सभा में बामापदो मोदक, अशोक मंडल, धर्मेंद्र यादव, सुरेश रविदास, नंदलाल चौहान, दयामय उपाध्याय, मनीष सिंह, सुनील गोराईं, गौतम धारा, कल्लू शेख आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

