Dhanbad News : लटानी स्थित आंबेडकर क्लब परिसर में लगे संविधान निर्माता डॉ भीमराव राव आबेडकर की मूर्ति को रविवार की रात असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. सोमवार की सुबह क्लब के सदस्यों ने देखा, तो इसकी सूचना पूर्वी टुंडी अंचलाधिकारी व पूर्वी टुंडी पुलिस को दी, जिसके बाद घटनास्थल पर पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी रवि कुमार व अंचलाधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल पहुंचे और छानबीन शुरू की. इधर, घटना के विरोध में आंबेडकरर क्लब के सदस्यों ने लटानी मोड़ तक विरोध प्रदर्शन कर जूलुस निकाला. प्रदर्शन में विधायक मथुरा प्रसाद महतो व जिप अध्यक्ष शारदा सिंह भी शामिल हुईं, सोनोत संथाल समाज ने भी समर्थन किया. लटानी मोड़ में संक्षिप्त सभा में शामिल वक्ताओं ने कहा कि घटना निंदनीय व लोकतंत्र के लिए घातक है. प्रशासन ऐसे असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन्हें दंडित करें. प्रदर्शन में मुख्य रूप से बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुबल दास, बसपा जिलाध्यक्ष अभय कुमार, दिलीप राम, मनोज दास, दिलीप वर्मा, बाबूराम मांझी, रामप्रसाद दास, नीलकमल दास, बबलू दास, मनोहर दास, निताई चन्द्र दास, सुभाष रवि दास, अशोक कनौजिया, डॉ अयोध्या प्रसाद भारती, राजकुमार,अशोक महतो, संदीप हांसदा, सुभाष पासवान, शेषनाथ, कौशल पासवान, रंजीत रविदास, महेश मुर्मू, गिरिलाल किस्कू, ऐनुल अंसारी, दिनेश रजक, अनादि दास, श्रीकांत दास, मथुर रविदास, आदित्य कुमार, चंदा देवी, गायत्री देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

