Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद के आर्ट एंड कल्चर विभाग के पूर्ववर्ती छात्रों का सम्मेलन (एलुमनाई मीट) का आयोजन बुधवार को किया गया. समारोह में कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह ने विभाग के पूर्ववर्ती छात्रों को स्मृति चिह्न प्रदान किया. इस दौरान पूर्ववर्ती छात्रों ने अपनी उपलब्धियां साझा की. सभी ने विभागाध्यक्ष डॉ. ताप्ती चक्रवर्ती और अपने साथियों के साथ तस्वीर खिंचवायी और यादों को साझा किया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

