शहर के कई इलाकों में लगा लंबा जाम
धनबाद.
बरमसिया ओवरब्रिज की मरम्मत को लेकर इस रास्ते से आवागमन बंद है. वहीं वैकल्पिक मार्ग भूदा बस्ती को भी अचानक सड़क निर्माण को लेकर नगर निगम ने बंद कर दिया. दोनों रास्तों के बंद होने से शहर में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गयी है. जगह-जगह घंटों जाम लगा और लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. बुधवार की सुबह से ही बैंक मोड़, सिटी सेंटर, बरटांड़, धनसार रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. स्कूल जाने वाले बच्चों, ऑफिस कर्मियों और मरीजों को सबसे अधिक परिशानी हुई. ट्रैफिक पुलिस जाम हटाने में जुटी रही, लेकिन वाहनों की भीड़ इतनी अधिक थी कि देर शाम तक स्थिति सामान्य नहीं हो सकी.बैंक मोड़ फ्लाइओवर पर बढ़ा दबाव
स्थानीय लोगों ने बताया कि बरमसिया फ्लाईओवर की मरम्मत को लेकर बंद है. वहीं भूदा बस्ती हो जाने वाले वैकल्पिक मार्ग को भी नगर निगम ने बंद कर दिया. ऐसे में हमलोगों को बैंक मोड़ फ्लाइओवर से होकर जाना पड़ रहा है. इससे फ्लाईओवर पर दबाव बढ़ गया है. बैंक मोड़ से श्रमिक चौक तक जाने में पांच मिनट का समय लगता था, पर अब एक घंटा समय लग रहा है. शहर को कितने दिन ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ेगा, इस पर अधिकारी कुछ नहीं बोल रहे हैं.
जाम से बचने के लिए दूसरे रास्तों का करे इस्तेमाल
यदि आप सिंदरी, झरिया, पुटकी, कतरास की तरफ से धनबाद, हीरापुर या सरायढेला आना चाहते हैं और जाम से बचना चाहते हैं, तो अपना मार्ग बदल दें, इससे दूरी बढ़ेगी, लेकिन बैंक मोड़ में मिलने वाले जाम से राहत मिलेगी. सिंदरी से धनबाद आने वाले लोग बलियापुर, करमाटांड़ होते हुए तेलीपाड़ा, हीरापुर जा सकते हैं या करमाटांड़ से गोल बिल्डिंग होते हुए धनबाद आ सकते हैं. चासनाला, डिगवाडीह की तरफ से आने वाले लोग सिंदरी-बलियापुर-सरायढेला होते हुए आ सकते हैं. दूसरा रास्ता चासनाला से पाथरडीह कोलवाशरी-बलियापुर मोड़ होते हुए सरायढेला पहुंच सकते हैं. झरिया से आने वाले लोग झरिया स्टेशन, घनुडीह-मोहरीबांध, गोलकडीह, जयरामपुर मोड़-चांदकुईयां मोड़, अलकडीहा-बलियापुर होते हुए सरायढेला आ सकते हैं. पुटकी से धनबाद आने वाले लोग गोधर-नेपाल रवानी चौक-कुसुंडा-गोंदूडीह ओपी-भूली होते हुए बिरसा मुंडा चौक होते हुए धनबाद आ सकते हैं. जबकि दूसरा रास्ता पुटकी-करकेंद-लोयाबाद-नया मोड़-तेतुलमारी-शक्ति चौक होते हुए एट लेन पकड़ कर धनबाद आया जा सकता है. कतरास से आने वाले लोग नया मोड़-तेतुलमारी एट लेन पकड़ कर बिनोद बिहारी महतो चौक-बेकारबांध व धनबाद में एंट्री कर सकते हैं. मनईटांड़ पथराकुल्ही से धनबाद आने वाले जीएन कॉलेज की बगल के रास्ते भूदा बस्ती होते हुए करमाटांड़ के पास निकलकर सरायढेला होते हुए धनबाद आ सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

