Dhanbad News : कतरास क्षेत्र के एकेडब्ल्यूएमसी में कार्यरतकर्मी पंकज कुमार नोनिया शुक्रवार को संध्या असर्फी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. परिजनों ने मृतक के आश्रित को तत्काल नियोजन की मांग को लेकर शव कतरास क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष लाकर रख दिया. उसके बाद यूनियन व प्रबंधन के बीच आश्रित को तत्काल प्रोविजनल नियोजन देने की सहमति बनी. एकेडब्ल्यूएमसी के कार्मिक प्रबंधक विवेक कुमार खोडियार ने आश्रित के पुत्र मनीष कुमार नोनिया को तत्काल प्रोविजनल नियुक्ति पत्र सौंपा, मौके पर यूनियन नेता सदेश चौहान, जीतेंद्र चौहान, संतोष गिरि, शिवशंकर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

