Dhanbad News: जामाडोबा चार नंबर इलाके के एक व्यक्ति ने जोड़ापोखर थाना में शिकायत कर उसकी पुत्री को वहीं के प्रिंस कुमार पासवान नामक युवक अपहरण कर लेने का मामला बुधवार को दर्ज किया है. कहा है कि उसकी बेटी को जबरन भगाने से पहले आरोपियों ने उसके घर में आकर लूटपाट व मारपीट भी की. शिकायत के आलोक में पुलिस ने अपहरण व लूटपाट का कांड अंकित कर लिया है. घटना पांच दिन पहले की है. अपने स्तर से मामला सलटाने में विफल होने के बाद पीड़ित पक्ष थाना पहुंचा. लड़की के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि घर के सभी सदस्य बाहर गये हुए थे. घर में केवल उसकी बेटी, जो कोलकाता में रह कर एयर होस्टेस की पढ़ाई करती है, थी. इसका फायदा उठाकर प्रिंस अपने भाई लोकेश कुमार, सुमित कुमार पासवान, साहिल कुमार, बहन रीना पासवान के साथ घर में घुसा और उसकी पुत्री के साथ मारपीट की. साथ ही, घर में रखा लगभग 50 हजार नगद एवं एक लाख 20 हजार रुपये का सामान भी लेकर फरार हो गये. अब प्रिंस वीडियो वायरल कर पैसा देने का दबाव बना रहा है. कहा कि उसे आशंका है कि उसकी बेटी की हत्या वह कर देगा. इस संबंध में जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने बताया कि लड़की के घर में घुसकर अपहरण व लूटपाट की गयी है, इसलिए उन्हीं धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. युवती को भी बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि मामले में कई तरह की चर्चा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

