Dhanbad News : टाटा स्टील झरिया डिवीजन की महिलाओं ने डिगवाडीह ऑफिसर्स क्लब में गुरुवार को धूमधाम से सावन उत्सव मनाया. मौके पर मुख्य अतिथि रुचि नरेंद्रन, विशिष्ट अतिथि डीबी शैलजा, नमिता पांडे, सुनीता राजोरिया उपस्थित थीं. इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम में नृत्य और संगीत की प्रस्तुति की गयी. कार्यक्रम का आकर्षण मंडला और लिप्पन आर्ट प्रदर्शनी रही. आयोजन में टाटा के उन सदस्यों की पत्नियां शामिल की गयीं, जिनके पति इस वर्ष सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं. समारोह में अग्नि शिखा को सावन क्वीन 2025 का खिताब प्राप्त हुआ, जबकि एंप्रेस 2025 का खिताब दिव्या ठाकुर के नाम रहा. सावन क्वीन की उपविजेता मोनिका भट्ट व एंप्रेस की उपविजेता का खिताब लक्ष्मी सिंह ने प्राप्त किया. कार्यक्रम में झरिया, वेस्ट बोकारो व रॉ मैटेरियल फैमिली के ओएमक्यू डिवीजन की महिलाओं की भागीदारी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

