Dhanbad News : प्रेम विवाह के बाद प्रेमी के परिजनों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है. शुक्रवार को प्रेमी के परिजनों ने थाना में प्रेमिका पक्ष के नौ लोगों पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. कहा है कि यदि पुलिस उन्हें सुरक्षा नहीं देते है तो उसे यहां से पलायन करना पड़ेगा. प्रेमी अर्जुन कुमार के पिता मनोज भुइंया ने पुलिस से कहा कि उसके बेटे ने इलाके की एक युवती से प्रेम विवाह कर लिया है. शादी में परिजनों का कोई योगदान नहीं है. लड़की के परिजनों ने उसके छोटे बेटे के साथ मारपीट की. वे दबंग हैं, इसलिए पूरा परिवार भयभीत है. वे गरीब हैं. कहा कि धमकी से परेशान होकर प्रेमी युगल हैदराबाद काम करने के लिए चला गया है. लोयाबाद थानेदार पिकू प्रसाद ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने प्रेमिका के परिजनों को हिदायत दी है. उसके बाद प्रेमी के परिजन अपने आवास में ही रह रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है