Dhanbad News : तोपचांची बाजार स्थित जीटी रोड की बाएं ओर का सर्विस रोड होटल शाने पंजाब से मानटांड़ मोड़ तक प्रशासन खाली करायेगा. उक्त बातें तोपचांची थाना परिसर में शांति समिति के बैठक के दौरान थानेदार अजीत भारती ने कही. थानेदार ने कहा कि सर्विस रोड पर अतिक्रमण करने वाले स्थान को अतिक्रमण मुक्त कर दें, नहीं तो प्रशासन कानूनी कार्रवाई करेगा. मौके पर सीओ नीलू टुडू, प्रमुख आनंद महतो, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, मुखिया सरवर खान, प्रसिद्ध सिंह, सीताराम महतो, सैमुन निशां, विवेक पासवान, भगीरथ महतो, अजमत अंसारी, गोपाल पांडेय, अतहर नवाज खान, अशोक दास, अभिजीत पाल, निसार अहमद, सियाराम प्रसाद, सुलेखा देवी, रीना देवी, मौसमी दास, ललित दास आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

