Dhanbad News: डी-नोबिली मैथन में शनिवार को एचिवर्स डे धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि सीआइएसएफ के उप कमांडेंट अनिल कुमार, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संगीह मित्रा, प्राचार्या शुक्ला चौधरी व अभिभावक प्रतिनिधिअनुपम साहा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. प्राचार्या शुक्ला चौधरी ने अतिथियों का पौधा देकर स्वागत किया. इस दौरान बच्चों ने प्रार्थना गीत व नृत्य से उपस्थित लोगों को मुग्ध कर दिया.
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी सम्मानित
समारोह में कक्षा छह से नवम तक के छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन, कक्षा टॉपर, शत-प्रतिशत उपस्थिति पर ट्रॉफी, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि बच्चों की पढाई के साथ-साथ उनका सर्वांगीण विकास जरूरी है. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्या शुक्ला चौधरी, शिक्षक-शिक्षिकाओं व कर्मियों का अहम योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है