Dhanbad News : बरोरा थाना क्षेत्र से जून माह में एक नाबालिग लड़की को भगा कर ले जाने के मामले में बरोरा पुलिस ने आरोपी युवक राजेश महतो तथा लड़की को बुधवार को बरामद कर लिया है. आरोपी राजेश महतो हरिणा पंचायत के नावाडीह बस्ती का रहने वाला है. पुलिस ने उसे धनबाद जेल भेज दिया. पीड़िता की मां ने 20 जून को बरोरा थाना में मामला दर्ज कराया था, जिसमें राजेश महतो तथा उसके पिता आनंद महतो के खिलाफ शादी का झांसा देकर नाबालिग बेटी को भगा कर ले जाने का आरोप लगाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

