धनबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने रविवार को थाना में अपनी नाबालिग बेटी का अपहरण का मामला दर्ज करवाया है. इसमें उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह में बेटी को दुकान से सामान लाने के लिए भेजा था लेकिन दो घंटे बाद भी वापस नहीं आयी, जब लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि कोयला नगर का युवक आदित्य चौहान उसी मुहल्ला में घूम रहा था और उसकी बेटी से बात कर रहा था. उसने बच्ची का अपहरण कर लिया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते ही जांच शुरू की और पता चला कि युवक कोडरमा में है जिसके बाद धनबाद थाना की पुलिस ने कोडरमा में छापेमारी कर आरोपित आदित्य व नाबालिग को बरामद कर लिया और उसे धनबाद लेकर आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

