Dhanbad News : हरिहरपुर पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से ठगी करने के आरोप में छह युवाओं को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय भेजा. सभी आरोपी इसी थाना क्षेत्र के हरिहरपुर तथा कोरकोट्टा के निवासी हैं. विगत कुछ दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि हरिहरपुर कोरकोट्टा एवं आसपास के क्षेत्र में ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से ठगी धड़ल्ले से की जा रही है. वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के आदेश पर तोपचांची अंचल के पुलिस निरीक्षक असीम कमल टोपनो के नेतृत्व में टीम गठित कर 26 नवंबर की रात छापामारी की गयी. पुलिसिया पूछताछ के दौरान युवाओं ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि सभी आरोपी मिलकर ऑनलाइन गेमिंग करते हैं. दूसरे लोगों को भी अवैध ऑनलाइन गेमिंग खेलने के लिए प्रलोभन देते हैं. उससे इन लोगों को काफी मुनाफा होता है. अवैध ऑनलाइन गेमिंग से प्राप्त रुपये को विभिन्न बैंक खातों में जमा किया जाता है तथा सभी खाताधारकों को मुनाफा का तय प्रतिशत दिया जाता है. हरिहरपुर पुलिस ने हरिहरपुर निवासी मनोज कुमार माथुरी, भारत यादव, सूरज यादव, ऋषि कुमार, धीरज कुमार सिंह तथा कोरकोट्टा निवासी राजू पांडेय के खिलाफ कांड संख्या 68/2025 के तहत मामला दर्ज कर गुरुवार को न्यायालय भेज दिया. छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक तोपचांची असीम कमल टोपनो, हरिहरपुर थाना प्रभारी राहुल कुमार झा, सब-इंस्पेक्टर पवन कुमार अग्रवाल, बाघमारा थाना प्रभारी अजीत कुमार, बरोरा थाना प्रभारी साधन कुमार, हरिहरपुर थाना के एएसआइ निर्भय कुमार सिंह, आरक्षी अरुण कुमार महतो, आरक्षी राहुल कुमार हेंब्रम आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

