Dhanbad News : बरोरा पुलिस ने गुरुवार देर शाम दर्ज मोटरसाइकिल चोरी के मामले का खुलासा करते हुए चोरी गयी बाइक को बरामद कर आरोपी आनंद कुमार रजक को गिरफ्तार कर लिया. उसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी के अनुसार मुराइडीह बस्ती निवासी ओमप्रकाश महतो ने बरोरा थाना में आवेदन देकर बताया था कि मुराइडीह कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर के समीप पानी प्लांट के पास खड़ी उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली गयी है. तलाशी अभियान के दौरान आनंद कुमार रजक (मूल निवासी गया, बिहार) को मुराइडीह हटिया के समीप से पकड़ लिया गया. पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

