धनबाद.
राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर यात्रा करने वाले वाहन चालकों और यात्रियों के लिए राहत की खबर है. सड़क दुर्घटना की स्थिति में घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए चौबीसों घंटे एंबुलेंस सेवा तैनात की गई है. एंबुलेंस से सीधे संपर्क करने के लिए मोबाइल नंबर 8229800281 जारी किया गया है. किसी कारणवश चालक से संपर्क नहीं होने पर लोग सीधे एनएच कंट्रोल रूम के नंबर 8170006300 पर संपर्क कर सकते हैं. एनएचएआइ के अधिकारियों द्वारा जारी सूचना के अनुसार प्राथमिक संपर्क के लिए चालक का नंबर दिया गया है. हालांकि कई बार सड़क पर नेटवर्क समस्या या अन्य कारणों से सीधा संपर्क नहीं हो पाता. ऐसे में एनएच कंट्रोल रूम से समन्वय स्थापित कर त्वरित मदद दी जायेगी.दुर्घटनाओं में जीवन रक्षक साबित होगी सेवा
धनबाद से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-दो और 32 पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. दुर्घटनाओं में घायल लोगों को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाये जाने से कई बार गंभीर स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इसे देखते हुए एनएच प्राधिकरण ने आपातकालीन एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की है. सड़क पर किसी भी दुर्घटना की जानकारी मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंचेगी और घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया जायेगा.
24 घंटे सक्रिय रहेगी एंबुलेंस
एनएचएआइ के अधिकारियों ने बताया कि यह सेवा 24×7 उपलब्ध रहेगी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर प्राथमिक उपचार और अस्पताल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी एंबुलेंस दल की होगी. अधिकारियों ने आम यात्रियों और वाहन चालकों से अपील की है कि दुर्घटना की स्थिति में तुरंत इन नंबरों पर संपर्क करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

