सफेद गंजी में पकड़ाया युवक.
Dhanbad News: कुमारधुबी ओपी अंतर्गत शिवलीबाड़ी मध्य पंचायत के धोबी घाट में बाइक चोरी करते एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया.Dhanbad News: कुमारधुबी ओपी अंतर्गत शिवलीबाड़ी मध्य पंचायत के धोबी घाट में बाइक चोरी करते एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. लोगों ने उसकी पिटाई के बाद पोल से बांध दिया और कुमारधुबी पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पहुंचे कर पकड़ाये युवक को हिरासत में ले लिया. धोबी घाट निवासी विनोद प्रसाद मालाकार कुमारधुबी बाजार से आये थे. घर के बाहर बाइक खड़ी कर अंदर गये थे. चोरों ने बाइक का लॉक खोलने का प्रयास किया. उसमें चिप लगा होने के कारण सायरन बजने लगा. आवाज सुन विनोद घर के बाहर निकले. आवाज सुन कर भीड़ जमा हो गयी. भीड़ को देख बाइक चोर भागने लगा लेकिन लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया. उसकी धुनाई कर दी. बाद में पोल में बांध दिया और पुलिस को सूचना दी. उसके दो साथी भागने में सफल रहे. पूछताछ युवक ने अपना नाम शहाबुद्दीन (इलाहीडीह, गोविंदपुर) बताया. उसने बताया कि वह तमिलनाडु में काम करता है और दो-तीन दिन पहले वहां से लौटा था. जामताड़ा में एक दिन पूर्व बाइक चोरी करने की बात कही. उसने अपने दो साथियों का नाम शरीफ व शराफत बताया जो करमदाहा के रहने वाले हैं. पकड़े गए युवक की जेब से कई मास्टर चाबी और औजार पुलिस ने बरामद किया है. कुमारधुबी पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
प्रधानखंता में स्कूटी चुराते एक पकड़ाया, लोगों की धुनाई
प्रधानखंता स्टेशन के पास स्कूटी चुराते ग्रामीणों ने एक युवक को बुधवार को पकड़ा. युवक की धुनाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. आरोपी युवक तबारक शाह गोविंदपुर का रहने वाला है. एक सप्ताह के अंदर प्रधानखंता स्टेशन ओवर ब्रिज के पास दो बाइक की चोरी हुई थी. लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना से नाराज अगल-बगल के ग्रामीण निगरानी कर रहे थे. इस दौरान तीन युवक ओवर ब्रिज के पास पहुंचे और खड़ी बाइकों को देखने लगे. इस दौरान एक युवक ने स्कूटी को चालू करने का प्रयास किया. यह देख ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. लोगों ने उसकी पिटाई के बाद उसे आरपीएफ के हवाले कर दिया. दो युवक भागने में सफल रहे. आरपीएफ ने तबारक शाह को बलियापुर पुलिस को सौंप दिया. इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है. पकड़े गये युवक से पूछताछ चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

