Dhanbad News : चिरकुंडा थाना क्षेत्र के श्रम कल्याण केंद्र के समीप जियो टॉवर मंगलवार की अहले सुबह से लौह सामग्री चोरी करते एक युवक को पकड़ कर टॉवर के कर्मी व स्थानीय लोगों ने चिरकुंडा पुलिस को सौंप दिया. जबकि युवक के अन्य साथी भाग निकले. पूछताछ में पकड़े गये युवक ने अपना नाम गौरव रविदास व हनुमान चढ़ाई बराकर का निवासी बताया. उसने पुलिस बताया कि चोरी के लोहा को स्थानीय लोहा गोदाम में खपाते हैं. युवक ने भाग गये साथी और गोदाम संचालक का नाम भी पुलिस को बताया. पुलिस उसके साथियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. क्षेत्र में बंद घर का ताला तोड़कर हुई चोरी मामले को लेकर भी युवक से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

