हजारीबाग रोड आरपीएफ पोस्ट में आरोपी Dhanbad News: आरोपी युवक गिरफ्तार, पुलिस आज भेजेगी जेल Dhanbad News: हजारीबाग रोड आरपीएफ ने शुक्रवार को स्टेशन पर महिला यात्री का पर्स छीन कर भाग रहे एक आरोपी को पकड़ कर गोमो रेल पुलिस के हवाले कर दिया. गोमो रेल थाना में इस संबंध में कांड संख्या 23/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है. हजारीबाग रोड स्टेशन पर आरपीएफ की टीम प्लेटफार्म पर गश्त लगा रही थी. इसी दौरान फुटओवर ब्रिज के पास एक युवक महिला यात्रा का पर्स छीन कर भागने लगा. आरपीएफ की टीम ने उसे देख पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम अली हुसैन (45), पिता अली जान, पता मधवारी, थाना सरिया जिला गिरिडीह का रहने वाला बताया है. उसने पर्स को अपनी बहन का बताया. इसी दौरान एक महिला पहुंची और पर्स अपना होने का दावा किया. महिला अपने पिता के साथ सियालदह जाने के लिए स्टेशन पर खड़ी थी. उसने बताया कि आरोपी युवक ने पहले उनके पिता से दोस्ती की और 12988 डाउन अजमेर सियालदह एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान पर्स छीन कर भाग गया. पर्स में एक एंड्रॉइड मोबाइल तथा कॉस्मेटिक सामान थे. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया है. पीड़िता निकिता कुमारी (24), पिता- मूर्ति साव, ग्राम- पांडेडीह, थाना- राजधनवार, जिला गिरिडीह की शिकायत पर गोमो रेल थाना में मामला दर्ज किया है. पुलिस आरोपी को शनिवार को जेल भेजेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

