पोखरिया के पास ग्रामीणों की भीड़
Dhanbad News: ब्लॉक दो में कोयला चोरों को खदेड़ने के क्रम में हुई घटना, चक्का जामDhanbad News: बीसीसीएल ब्लॉक दो ओसीपी के बेनीडीह कोलडंप स्थित पोखरिया में डूबने से मंगलवार की रात बाघमारा थाना क्षेत्र के जंगल टोला निवासी राजू रविदास के 18 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार रविदास की मौत हो गयी. बताया जाता है कि राजेश अपने दो साथी करण दास व अरुण दास के साथ रात साढ़े आठ बजे बेनीडीह कोलडंप गया था. वहां कोयला चोरों को सीआइएसएफ द्वारा खदेड़ने के क्रम में भगदड़ मच गयी. लोग इधर- उधर भागने लगे. इसी क्रम में राजेश कुमार रविदास पोखरिया में कूद गया और उसकी मौत हो गयी. उसके दोनों साथी घर पहुंचे, तो उनलोगों ने परिजनों को कई सटीक जानकारी नहीं दी. राजेश का मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा था. इस पर परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी. इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गयी.
सुबह पोखरिया के ऊपर मिली मृतक की चप्पल
बुधवार की सुबह खोजबीन के दौरान राजेश का चप्पल कोलडंप के बगल स्थित पोखरिया के पास मिला. इससे लोगों ने पोखरिया में उसके डूबने की आशंका जतायी. इस पर बाघमारा थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने मुनीडीह भटिंडा फॉल से चार गोताखोरों मनोरंजन बाउरी, रमेश बाउरी, लालू महतो एवं लखीराम बाउरी को बुलाकर पोखरिया में उसकी तलाशी करायी. करीब दो घंटे बाद राजेश का शव पोखरिया में मिला. उसका मोबाइल भी उसकी जेब में मिला. पोखरिया से शव निकलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी. उसके परिजन बिलखने लगे. इधर, परिजनों ने राजेश की हत्या कर शव पोखरिया में फेंकने का आरोप उसके दोनों साथियों पर लगाया है. लोगों ने पकड़ कर राजेश के दोनों साथियों की पिटाई शुरू कर दी. पुलिस दोनों को किसी तरह हिरासत में लेकर थाना ले गयी.
मुआवजे को लेकर कोलियरी का चक्का जाम
इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने राजेश के आश्रित को मुआवजा देने की मांग को लेकर बुधवार को बीओसीपी का चक्का जाम कर दिया है. दूरभाष पर विधायक शत्रुधन महतो ने आपदा प्रबंधन से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. लेकिन लोग नहीं माने और शव के साथ धरना पर बैठ गये. पुलिस को शव कब्जे में लेने से रोक दिया. युवक के परिजन उसके दोनों साथियों को सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. आंदोलन के कारण बीओसीपी में कोयले की ट्रांसपोटिंग बाधित है. सुरक्षा को लेकर पुलिस व सीआइएसएफ जवानों की तैनाती की गयी है. इस संबंध में बाघमारा थानेदार चिरंजीत प्रसाद ने बताया कि शिकायत मिलने पर कानून सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
सायरन बजाने से मची भगदड़ : सीआइएसएफ इंस्पेक्टर
इस संबंध में ब्लॉक दो एरिया के सीआइएसएफ इंस्पेक्टर तारीक रिजवी का कहना है कि साइडिंग से कोयला चोरी होने की सूचना मिलने पर सायरन बजाया गया था. इसके कारण वहां भगदड़ मची थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

