Dhanbad News:टुंडी के मनियाडीह थाना क्षेत्र के नवाटांड के पास शनिवार की शाम बालू लदा ट्रैक्टर के धक्के से गिरिडीह के गांडेय निवासी बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ कर मनियाडीह पुलिस के हवाले कर दिया. मनियाडीह पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से युवक को तत्काल उठा कर एसएनएमएमसीएच भेज दिया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. ट्रैक्टर मालिक मनियाडीह थाना क्षेत्र के शीतलपुर का बताया जा रहा है. मनियाडीह थाना प्रभारी शिव कुमार ने बताया कि मृतक गांडेय का रहने वाला था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है