– सरायढेला के निजी होटल में रिसेप्शनिस्ट का काम करता था युवक – दूसरी युवती के साथ प्रेस-प्रसंग को लेकर पत्नी के साथ हुआ था झगड़ा
धनबाद.
सरायढेला थाना क्षेत्र के जगजीवन नगर स्थित सेंट्रल अस्पताल के पीछे रहने वाले अनुपम मिश्रा (26 वर्ष) ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. घर में मौजूद पत्नी अनुष्का मिश्रा ने पति अनुपम मिश्रा को फंदे से झुलता देखा, तो उसे फंदे से उतारकर एसएनएमएमसीएच ले गयी. वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एसएनएमएमसीएच प्रबंधन ने युवक द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी सरायढेला थाना की पुलिस को दे दी है. शव को फिलहाल मॉर्चुरी में रखा गया है. सोमवार को पोस्टमार्टम होगा. मृतक अनुपम मिश्रा सरायढेला-गोविंदपुर रोड स्थित एक होटल में रिसेप्शनिस्ट का काम करता था. वह जगजीवन नगर में किराए के मकान में अपनी पत्नी के साथ रहता था.प्रेम-प्रसंग को लेकर पत्नी के साथ हुआ था झगड़ा
मृतक की पत्नी ने बताया कि अनुपम मिश्रा का कोलकाता निवासी एक युवती के साथ प्रेस-प्रसंग चल रहा था. जिस होटल में अनुपम काम करता था. वहां उस युवती का आना-जाना है. इसकी जानकारी उसे कुछ माह पहले मिली थी. इसे लेकर दोनों में हमेशा झगड़ा होता था. पिछले चार-पाच दिनों से वह घर से गायब था. शनिवार की रात वह घर आया था. इसे लेकर दोनों के बीच शनिवार की रात झगड़ा हुआ. बताया कि अनुपम ने आत्महत्या करने से पहले भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद वह अपने घर के काम में जुट गयी. दोपहर लगभग तीन बजे कमरे में गयी, तो देखा कि पति फंदे से झूल रहा है.तीन साल पहले हुई थी शादी
अनुष्का मिश्रा ने बताया कि उसका मायका मनईटांड़ में है. तीन साल पहले ही दाेनों ने प्रेम विवाह किया था. बताया कि शादी के कुछ माह तक सब कुछ ठीक चल रहा था. इसके बाद अनुपम कोलकाता की रहने वाली युवती के साथ संपर्क में आया. बताया कि उसने अपने पति को युवती से दूर रहने के लिए काफी समझाया, लेकिन वह नहीं माना. अनुष्का ने युवती द्वारा उकसाने पर पति के आत्महत्या करने का संदेह जताया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

