Dhanbad News : अंगारपथरा ओपी क्षेत्र के अंगारपथरा में बुधवार को खूशबू नामक 24 वर्षीया महिला ने अपने घर में फांसी लगा बुधवार को आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची अंगारपथरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को लिए धनबाद भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दैनिक मजदूर कृष्णा सिंह की पत्नी खुशबू काफी दिनों से बीमार चल रही थी. इसको लेकर वह खिन्न रहती थी. बुधवार सुबह लगभग नौ बजे अपने घर में वह आराम कर रही थी. इसी दौरान एसबेस्टस शीट पर लगायी गयी पाइप में रस्सी का फंदा बनाकर झूल गयी. मृतका की दो छोटी पुत्रियां हैं. महिला के आत्महत्या कर लेने से पूरा परिवार सदमे में है. घटना के संबंध में ओपी प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि इस संबंध में यूडी केस दर्ज किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. घटना की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

