Dhanbad News: महुदा पुलिस ने गुरुवार की देर रात धनबाद-बोकारो मार्ग पर अवैध कोयला लदा एक पिकअप वैन (जेएच10 सीएन/2922) को पीछा कर तेलमच्चो चेकपोस्ट के पास पकड़ा. पुलिस ने चालक व खलासी दाऊद अंसारी व रज्जाक अंसारी, दोनों श्यामडीह कतरास को शुक्रवार को मामला दर्ज कर जेल भेज दिया. गाड़ी मालिक पर भी मामला दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि गुरुवार की देर रात अवैध कोयला लदा पिकअप वैन मधुबन थाना क्षेत्र से अवैध कोयला लेकर फोरलेन से महुदा थाना क्षेत्र होते हुए बंगाल की ओर जा रहा था. महुदा पुलिस ने तेलमच्चो मोड़ पर जांच के लिए वैन को रोकने का इशारा किया, तो चालक व खलासी तेजी से वाहन लेकर भागने लगे. यह देख पीसीआर वैन ने पीछा किया और तेलमच्चो चेकपोस्ट के पास पकड़ लिया. वाहन को जब्त कर चेकपोस्ट में खड़ा कर दिया. चालक व खलासी को गिरफ्तार कर थाना ले गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

