Dhanbad News : गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क पर पूर्वी टुंडी थाना अंतर्गत चुनूडीह के पास एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रेलर में स्टील चदरा की शीट लदी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार दोपहर दो बजे ट्रेलर संख्या ओडी 09पी 0507 बोकारो से गुवाहाटी स्टील व चदरे की शीट लेकर जा रहा था. इसी क्रम में चुनूडीह के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रेलर पलटने के कारण उसमें लदी शीटें सड़क व सड़क किनारे बिखर गयी. दुर्घटना में ट्रेलर चालक को हल्की चोटें आयी है. शहरपुरा ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने शीटों को लूटपाट होने से भी बचाया और स्थानीय पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है