Dhanbad News: झरिया-धनबाद मार्ग पर दु:खहरणी मंदिर के समीप हुई घटना. पुलिस कर रही जांच
छात्र-छात्रा की पिटाई करते युवक.Dhanbad News: झरिया धनबाद मार्ग पर दुःखहरनी मंदिर के समीप बुधवार को एक छात्र व छात्रा की सरेआम बीच सड़क पर कुछ युवकों ने मारपीट कर बाइक छीन ली. घटना के बाद आरोपी फरार हो गये. घटना के बाद छात्र और छात्रा सड़क पर रोने लगे. दोनों किसी तरह पैदल झरिया थाना पहुंचे और घटना की शिकायत की. धनबाद मनईटांड़ निवासी छात्र पुलिस को बताया कि उसने एक साल पहले धनबाद सिटी सेंटर के पास पुरानी बाइक विक्रेता अमित साव से पल्सर बाइक (डब्लूबी 94 डी 3341) खरीदी थी.
बाइक से कोचिंग करने पाथरडीह जा रहे थे दोनों
दोनों बुधवार को बाइक से पाथरडीह कोचिंग क्लास जा रहे थे. इसी दौरान कुछ युवकों ने धनबाद हावड़ा मोटर के समीप बाइक रोक कर गाली-गलौज करते हुए बाइक छीनने का प्रयास किया. उनलोगों ने पीछा कर दु:खहरणी मंदिर के समीप रोका और उसे व छात्रा को घेर कर मारपीट करने लगे. आरोपी कर रहे थे कि बाइक फाइनेंस कंपनी की है. किस्त बकाया है. इसके कारण बाइक छीनकर ले जा रहे हैं. भुक्त छात्र राहुल रजक ने बताया कि दो साल पूर्व अमित साहू से बाइक खरीदी थी. उसने किसी भी बैंक से फाइनेंस नहीं कराया है और ना ही बैंक से लोन लिया है. बाइक नकद खरीदी थी. कोई बकाया नहीं है. इस घटना के बाद दोनों छात्र- छात्रा डरे सहमे हैं.
मारपीट करने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी : थानेदार
इस बाबत झरिया इंस्पेक्टर सह थानेदार शशि रंजन कुमार ने बताया कि बाइक खरीद-बिक्री का मामला है. पुलिस जांच कर रही है. मारपीट करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

