गोविंदपुर थाना अंतर्गत जीटी रोड फकीरडीह के पास हुआ हादसाबाइक पर सवार हो तीन युवक लौट रहे थे घर, दो को लगी मामूली चोट
गोविंदपुर.
गोविंदपुर थाना अंतर्गत जीटी रोड फकीरडीह के पास कोलकाता लेन में टीवीएस शोरूम के पास गुरुवार शाम सड़क दुर्घटना में जरगड़ी गांव निवासी छात्र रोशन सिंह चौधरी (करीब 17 वर्ष) की मौत हो गई. सरस्वती शिशु मंदिर सिंदरी का छात्र रोशन गोविंदपुर ऊपर बाजार से ट्यूशन पढ़कर साथियों के साथ बाइक से घर लौट रहा था. इस दौरान यह हादसा हो गया.एक बाइक पर सवार थे तीन युवक
प्रत्यक्षदर्शी मो सलाउद्दीन एवं शमीम अंसारी ने बताया कि बाइक पर सवार तीन युवक गोविंदपुर से निरसा की ओर जा रहे थे. इस बीच जीटी रोड पर तेज रफ्तार से निरसा की ओर जा रहे टैंकर की चपेट में बाइक आ गयी. इसमें बाइक सवार रोशन सिंह चौधरी सड़क पर दाहिने ओर गिर गया और टैंकर की चपेट में आ गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं बांयी ओर गिरे बाइक पर सवार दो अन्य युवकों को मामूली चोट लगी है. सूचना मिलने पर पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद राउत व एसआई हीरा कुमारी दलबल के साथ पहुंचे और शव को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. रोशन देवली पंचायत अंतर्गत जरगड़ी गांव के रघुनंदन सिंह चौधरी का पोता व उत्तम सिंह चौधरी का पुत्र था. इधर घटना के बाद लोगों ने पीछाकर अंबोना मोड़ के पास टैंकर लेकर भाग रहे चालक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. शुक्रवार को पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस शव परिजनों को सौंपा जायेगा. इस घटना से जरगड़ी समेत आसपास के गांवों में शोक है. रोशन उत्तम सिंह चौधरी के दो बेटों में बड़ा था. पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद राउत ने बताया कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

