Dhanbad News: झारखंड विधानसभा की विशेष समिति (प्रश्न व ध्यानाकर्षण) ने शनिवार को समिति के अध्यक्ष सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो की मौजूदगी में कतरास कांटापहाड़ी व मधुबन क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ निरसा विधायक अरूप चटर्जी, धनबाद विधायक धनबाद राज सिन्हा, सिंदरी विधायक चंद्र देव महतो, तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया, चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक, बोरियो विधायक धनंजय सोरेन भी थे. स्थल भ्रमण से पूर्व समिति ने उपायुक्त आदित्य रंजन, बीसीसीएल के सीएमडी मनोज अग्रवाल, निदेशक संजय कुमार सिंह व अन्य पदाधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में आउटसोर्सिंग कार्यों व रैयतों की जमीन पर हो रही क्षति से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की. मीडिया को इसकी जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष मथुरा महतो ने कहा कि रैयतों की जमीन संबंधित समस्या का निराकरण करने के लिए उपायुक्त ने एक विशेष कोषांग का गठन करने की बात कही है. इसमें रैयतों के भूमि संबंधित कागजातों की जांच की जायेगी और उनकी समस्या का समाधान किया जायेगा. मौके पर अपर समाहर्ता विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, डीएमओ रितेश राज तिग्गा, डीएलएओ राम नारायण खालको आदि थे.
रैयतों की जमीन का करें सीमांकन : अध्यक्ष
विस के अध्यक्ष मथुरा महतो ने कहा कि संबंधित अंचल के अंचल अधिकारी को जमीन की मापी करने तथा रैयतों की जमीन का सीमांकन करने का भी निर्देश दिया गया है. आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त अमीन की प्रतिनियुक्ति करने को कहा है. मापी के बाद सारी स्थिति स्पष्ट हो जायेगी. यदि गौर आबाद भूमि पर ओवर बर्डन डंप किया है तो संबंधित कंपनी राजस्व विभाग में राशि जमा करेगी और यदि रैयतों की जमीन पर ओबी डंप किया है, तो रैयत को मुआवजा देगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

