Dhanbad News : चिरकुंडा. कुमारधुबी ओपी अंतर्गत बगानधौड़ा स्थित एक घर में मंगलवार रात लगभग साढ़े सात बजे नशे में धुत एक व्यक्ति ने घुस कर पति-पत्नी के साथ मारपीट की. किचन में रखा सामान फेंक दिया और तोड़फोड़ की. वह इतना नशे में था कि अपने वस्त्र का भी ख्याल नहीं था. सूचना पर पहुंची कुमारधुबी पुलिस उसे लेकर इलाज के लिए निरसा स्वास्थ्य केंद्र ले गयी. गृहस्वामी रंजीत सुर ने बताया कि वह पत्नी के साथ किचन में था. दिव्यांग होने के कारण वैशाखी लेकर चलती है. इसी बीच नशे में धुत्त निर्वस्त्र व्यक्ति घुस गया और पत्नी पर हमला कर दिया. दोनों के बीच हाथापाई भी हुई. उसी बीच बदमाश ने किचन में रखा सरसों तेल अपने शरीर पर डाल लिया ताकि कोई पकड़ नहीं सके. रंजीत घर के बाहर निकल शोर मचाया, तो कुछ लोग जुटे लेकिन किचन का चाकू लेकर सबको को घर से निकाल कर खुद को कमरे के अंदर बंद कर लिया. धक्का देने के बाद दरवाजा खुला तो सबने मिलकर उसे पकड़ लिया और पिटाई की. कुमारधुबी प्रभारी मैथ्यू एक्का उसे इलाज के लिए निरसा स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां से बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेज दिया गया. ओपी प्रभारी ने कहा कि युवक की पहचान नहीं हो पायी है. किसी प्रकार की कोई शिकायत भी नहीं मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

