14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : अस्मिता की रक्षा के लिए एकजुटता का आह्वान

Dhanbad News : विश्व आदिवासी दिवस पर जगह-जगह कार्यक्रम, दिवंगत विभूतियों को दी श्रद्धांजलि

Dhanbad News : शनिवार को खेरवाल जुमिद गांवता के बैनर तले बलियापुर स्थित प्लस टू हाई स्कूल मैदान में विश्व आदिवासी दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर दिवंगत पूर्व सीएम दिशोम गुरु शिबू सोरेन समेत देश की आजादी व आदिवासी समाज के उत्थान के लिए संघर्ष करने वाले महान विभूतियों को याद किया गया. एक मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. वक्ताओं ने कहा कि आदिवासियों की अस्मिता झारखंड के जल, जंगल व जमीन से जुड़ी है. इसकी रक्षा को लिए सभी को एकजुट होकर आगे आने का आह्वान किया गया. कार्यक्रम में ऑलचिकी भाषा में क्विज में पंचम से 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया. इसमें चयनित सुभाष सोरेन, सनिका किस्कू, हेम कुमारी, शिवनाथ सोरेन, साक्षी सोरेन एवं संजय सोरेन को पुरस्कृत किया गया. मौके पर देवनारायण सोरेन, महेश्वर मुर्मू, राजकुमार हेंब्रम, चंद्रकांत मुर्मू, सुरेश बासकी, रविश्वरार मरांडी, रतन मरांडी, सूरजकांत सोरेन, प्रवीण हांसदा, बिसू मांझी, नमिता हांसदा, अनिल किस्कू, मंजिला हांसदा, लबेश्वर मुर्मू, राजेश मरांडी, रवींद्र हांसदा, रमेश सोरेन, संजय मुर्मू समेत काफी संख्या में महिला, पुरुष एवं बच्चे उपस्थित थे.

विवेकानंद सेवाश्रम मवि टुंडी में मना आदिवासी दिवस

विश्व आदिवासी दिवस पर पीएमश्री विवेकानंद सेवाश्रम मध्य विद्यालय, टुंडी में आदिवासी समाज की समृद्ध विरासत और परंपराओं की अनूठी झलक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पेश की. इस दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा पारंपरिक नृत्य प्रस्तुति किया गया.

सुकुडीह में विश्व आदिवासी दिवस मना

गुनघसा पंचायत के सुकुडीह में आदिवासी संथाल समाज की ओर से शनिवार को विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. अध्यक्षता मंगल हेम्ब्रम ने की. कार्यक्रम के आरंभ में आदिवासी समाज की ओर से सरना झंडा फहराया गया. इस दौरान तिलका मांझी, सिदो कान्हू, फूलो झानो, बिरसा मुंडा, नेल्सन मंडेला, पंडित रघुनाथ मुर्मू व शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गयी. समाज के 65 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. फिर कार्यक्रम के दौरान आदिवासी समाज के उत्थान तथा सामाजिक विसंगतियों को दूर करने का निर्णय लिया गया. मौके पर प्रो नुनूराम सोरेन, करमचंद किस्कू, मोतीलाल मांझी, शंकर हांसदा, शनिचर किस्कू, राजकिशोर, शिवलाल हांसदा, रत्न किस्कू, कार्तिक किस्कू, मनोज कुमार सोरेन आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel